ओ गोरे रंग
एक बात बताओ ,
तुमको किस बात का गुमान है 😏
तुम्हारे रंग की वजह से जो तुमको तारीफे मिलती है न उसने तुम्हारा भेजा खरांब कर् दिया है न?
जबकि तुमको अच्छे से पता इस रंगत को बरकरार रखने के लिये
कितने टीम टॉम करने पड़ते है
बादाम के तेल से लेकर गरी के दूध से नहाना ताकी ये शफ्फाक रंगत यू ही चमकती रहे ।
असली मजा तो तब आता जब तुम्हारा दुश्मन दिनकर तुमको झुलसता कितनी suns cream पर पैसा खरचना पड़ता है ।
फिर भी तुमको सावली रंगत के लोग कमतर नजर आते,
अच्छा एक बात बताओ इस रंगत की वजह से तुमने कभी क्लास में exam में नम्बर अधिक पाये .
हैं !!......सोचो सोचो नही न
हां.......
दो चार लम्पट ज्यादा पीछे पड़े होंगे बस ....
इस रंगत की वजह से कुछ लोगो
में तुमने तो पर्सनालिटी डिसऑर्डर ही पैदा कर् दिया 🙄
उनको तो काले लोगो के साथ काली चीज़े भी नही पसंद यँहा तक खाने की भी रसगुल्ला पसंद गुलाब जामुन नही ,गुलाब जामुन काले हो न तुम बस इसलिए 😀
है न funny😂
खैर क्या कहे इतरा लो अपने
गोरे रंग पर
पर याद रखना
गोरा रंग तो दिन में ढल जाएगा 😄😄
तुम्हारी.........
ना बताऊं तो बेहतर
ये फाईदा तो उठा सकती
खत किसी भी नाम से डाल सकती
डाक विभाग ने true caller
जैसी व्यवस्था जो नही शुरू की