Tuesday, October 20, 2020

प्रेम

 सुनो न 

चलो

मुक्त हो उड़ान भरते 

और पहुच जाते हैं

क्षितिज के पार 

आसमा से दूर 

उसी

चश्में  के पास 

जिसके करीब बहती है

एक शहद की नदी 

वंही  शीतल अहसास बन 

सौप दूँगी

मैं अपना वसंत

और तुम्हारे स्पर्श 

के सौंधेपन से

महक उठेगा 

मन

और 

वंही...

शहद की नदी के किनारे

बो देंगे

अपने 

अभिसार के पलो को

जिससे उपजेंगे

प्रेम के नए स्रोत 

 जो देंगे

प्रेम-सुख को अर्थ

जो आत्मा से उपजता है

देह से परे जाकर


प्रतिभा

No comments:

होंठ

 इक जिंदगी के राज को मेरे छुपाए होंठ कमबख्त ने इस तरह से मेरे दबाए होंठ उफ्फ फो दम ही निकल जाता  मेरा बैरी  ने  जो होंठों से मेरे मिलाए  हों...