Tuesday, October 20, 2020

 तुम सुन रहे हो ना ?


हम्म

सुन लिया ,


क्या ?


वही

जो तुमनें  कहा


अच्छा ?

ज़रा बताओ तो

मैंने

क्या कहा ?


वही जो मैंने 

सुन लिया ।।


ओ $$

अच्छा 

रहने दो

अब 

नही बताओ


बस......


इन शब्दों को 

हम दोनों की धड़कनों 

की सम तरंगों 

पर निर्बाध

बहने दो


बोल कर

क्यों

इन शब्दों को

ब्रह्माण्ड

में भटकने के लिए

छोड़ दें


मन मे ही गूंजने दो

सिर्फ़

हमारे और तुम्हारे दरमियाँ

😊

प्रतिभा

No comments:

होंठ

 इक जिंदगी के राज को मेरे छुपाए होंठ कमबख्त ने इस तरह से मेरे दबाए होंठ उफ्फ फो दम ही निकल जाता  मेरा बैरी  ने  जो होंठों से मेरे मिलाए  हों...