Tuesday, October 20, 2020

इश्क वाला लव

 ग्याहरवीं मंजिल पे

खिड़की से झांकती हवा 

भीतर प्रवेश करके 

उसकी देह को सहला रही थी


और

वह

उसकी सिहरती देह में

 उंगलियों से 

उकेर रहा था 

अपना स्पर्श


हुसैन की पेंटिंग्स की तरह

उसके 

श्याम तन के कैनवास पर

कई रंग 

 उतार चढ़ाव के लिए मचल रहे थे 


पर 

उसकी आंखें 

वो तो पढ़ रही थी 

उसके चहरे पर 

लिखा

 वो

पारदर्शी वाक्य

जो बना था

 मिल कर ढाई आखर से


*प्रतिभा*😊

No comments:

होंठ

 इक जिंदगी के राज को मेरे छुपाए होंठ कमबख्त ने इस तरह से मेरे दबाए होंठ उफ्फ फो दम ही निकल जाता  मेरा बैरी  ने  जो होंठों से मेरे मिलाए  हों...