Tuesday, October 20, 2020

 कुछ वादे किए नही जाते 

पर निभाएं 

शिद्दत से जातें है 

इन वादों की एक शक्ल होती है 

जिसका अक्स मन के आईने पर

चुपचाप दबे पांव उतर आता है

और इन वादों की रेशमी खुश्बू

ऐतबार की शाख पर 

फूल बन कर खिल आती है 💞


बहरहाल इन अनकहे वादों में

 एक प्यास होती है - ऐसी प्यास

जो वादे निभाने को तत्पर रहती है 🙂🙂


No comments:

होंठ

 इक जिंदगी के राज को मेरे छुपाए होंठ कमबख्त ने इस तरह से मेरे दबाए होंठ उफ्फ फो दम ही निकल जाता  मेरा बैरी  ने  जो होंठों से मेरे मिलाए  हों...