कुछ वादे किए नही जाते
पर निभाएं
शिद्दत से जातें है
इन वादों की एक शक्ल होती है
जिसका अक्स मन के आईने पर
चुपचाप दबे पांव उतर आता है
और इन वादों की रेशमी खुश्बू
ऐतबार की शाख पर
फूल बन कर खिल आती है 💞
बहरहाल इन अनकहे वादों में
एक प्यास होती है - ऐसी प्यास
जो वादे निभाने को तत्पर रहती है 🙂🙂
No comments:
Post a Comment