ऐ जिंदगी तुझसे बेहतर मुझे कोई नहीं जान सकता !!
मेरे साथ तेरा वो बेवजह मुस्कुराना…
और मुझमें घुल कर मुझसा हो जाना !!
एक तू ही तो है जो मेरे मन को आसानी से पढ़ लेती है ….
और मेरी चाहनाओं में मंजुल तेज भर देती है।
ऐ जिंदगी !! तुझसे बेहतर मुझे कोई नही खुश रख सकता !!
रोज इंद्रधनुषी रंगों को तू मेरे मन के कैनवास पर बिखेरती है..
और ये चटक रंग खिलखिलाते हुए मन के भीतर अलौकिक अहसास बिखेर देते हैं।
ऐ जिंदगी तुझसे बेहतर मुझे कोई नहीं संभाल सकता !!
जब भी मैं लड़खड़ाती हूँ तू उसी क्षण अपने तजुर्बों के हाथ दे मुझे थाम लेती है….
और फिर मैं हर फिक्र को धुंए में उड़ाती हुई….
चल देती हूं तेरे साथ बेफिक्र मौज में इठलाती हुई !!
प्रतिभा💕
Love You Zindagi
No comments:
Post a Comment