Tuesday, October 20, 2020

 टोटल फिलमी😀


कभी यू भी हो 

वो एक अजनबी 

जो दिल में रहता बहुत करीब 

यू ही चलते चलते राहों  

में टकरा जाए

 और

मैं 

उसको 

उसके

 अहसास ,से पहचान लूँ

फिर यू हो 

समा थोड़ा गुलाबी हो जाये 

कुछ हल्की सी बरसात हो जाये 

मैं हौले से 

उसको आवाज़ दूँ 

और फिर 

करीब आ मेरे वो

मेरी आँखों मे 

झांके

और मेरी आँखों मे

अपनी तस्वीर पा कर 

बोले

अरे तुम

और फिर 

कुछ यूं हो

सब कुछ

 ठहर जाए 

और

एक दूजे की 

बांहों के दरम्यान

धड़कनों की सरगोशियां

गूंजने लगे 

और गूंजने लगे 

कानों में

 हम दोनों का 

पसंदीदा गाना

चुप तुम रहो 

चुप हम रहें 

खामोशियों को खामोशियों से बात करने दो 


प्रतिभा

No comments:

होंठ

 इक जिंदगी के राज को मेरे छुपाए होंठ कमबख्त ने इस तरह से मेरे दबाए होंठ उफ्फ फो दम ही निकल जाता  मेरा बैरी  ने  जो होंठों से मेरे मिलाए  हों...