Tuesday, October 20, 2020

इश्क एक अहसास

 ❤️ #इश्क_वाला_लव ❤️


इश्क ! तुम्हे अभिव्यक्त करना

इतना आसान नही, 

पर जैसे ही आंखे बंद कर तेरे अहसास को महसूस करती हूं... उसी वक्त दिल के घाट पर मेले लग जाते हैं... 

और तुम चांद बन कर मन रूपी नदी मे उतर आते हो .... 

और जज्बात रूपी लहरों पर अठखेलियां करते 

अपनी केसरिया चांदनी टप टप मेरे दिल के ज़र्फ़ में बरसा कर लबालब भर देते हो...

और मेरे मन को यूँ सराबोर कर देते हो अपने इश्क की महक से 💖💖

मन मदमस्त हो तेरी राधा बन कालिंदी तीर, कदंब तले कृष्ण के रंग में रंग जाता है और...

मन मयूरा तुम्हारे प्रेम में लीन हो नाचने लगता है.... 

फिर सोहणी बन कर तुझको पाने की चाह में.... 

मन मेरा बहती धारा में लहरों संग उतर जाता है.... 

न जाने कितने ही रूप बदलता रहता है ये मन !!

और इश्क के हर अहसास को जीता रहता पर !!

पर अभिव्यक्त नही कर पाता इन अनुभूतियों को...

क्योंकि इश्क तो एक अहसास है ... 

रूह से रूह को महसूस करने का... है न इश्क़ !! 💞

#प्रतिभा

No comments:

होंठ

 इक जिंदगी के राज को मेरे छुपाए होंठ कमबख्त ने इस तरह से मेरे दबाए होंठ उफ्फ फो दम ही निकल जाता  मेरा बैरी  ने  जो होंठों से मेरे मिलाए  हों...