Tuesday, October 20, 2020

अधूरा प्रेम

 अधूरा प्रेम


इस प्रेम को बचा लेना चाहती हूं

अपने भीतर 

संभावित आकांक्षाओं के संसार की तरह

जहां,,इच्छाओं की देहरी पर खड़े होकर

तुमसे  आलिंगनबद्ध होकर 

करना चाहती हूं 

चाहनाओ की दुनिया की 

पूरी परिक्रमा

हमारे अधूरे प्रेम के साथ


#प्रतिभा_चौहान

No comments:

होंठ

 इक जिंदगी के राज को मेरे छुपाए होंठ कमबख्त ने इस तरह से मेरे दबाए होंठ उफ्फ फो दम ही निकल जाता  मेरा बैरी  ने  जो होंठों से मेरे मिलाए  हों...