Tuesday, October 20, 2020

यू बे-हिज़ाब होना

 यूँ  बे-हिजाब होना

                  ...........................

यूँ  बे-हिजाब होना

खुले आसमान में

अधूरा महताब होना

शबनम और गुलाब

गुलाब की 

नर्म-नर्म पत्तियां 

और....

शबनम का यूँ शराब होना

भँवरा और उसका शौक

और ...

शौक का यूँ कामियाब होना

जीवन के तलातुम में

एक हवा का झौंका ,

एक ख्याल 

एक ख्याल का धोका 

और ...

ज़र्रे का यूँ आफ़ताब होना

एक नज़र गुनाह

एक नज़र काफिर 

काफ़िर का बे जवाब होना

और..

क़यामत है

एक गुनाह से हदे गुनाह तक

सलीके से 

एक सलीके का

यूँ खराब होना

और...

क़यामत है

चान्दनी के कतरों से

जुगनू की हथेली पे

एक सैलाब होना

औऱ....

क़यामत है...

इश्क में इश्क को

यूँ दस्तेयाब होना

क़यामत है ...

हुस्न का 

यूँ बे -हिजाब होना..


( #प्रतिभा_चौहान )

No comments:

होंठ

 इक जिंदगी के राज को मेरे छुपाए होंठ कमबख्त ने इस तरह से मेरे दबाए होंठ उफ्फ फो दम ही निकल जाता  मेरा बैरी  ने  जो होंठों से मेरे मिलाए  हों...