Friday, July 19, 2019

तमाम शब
निज
दृगों से
जल बहाकर
किसने
भोर का आँचल
भिगोया है
पर्ण कोरो से टपकते
ये किसकी अश्रुमाला
के टूटे मोती हैं
किसकी ह्रदय पीड़ा को
पुष्प ने अपनी
पंखुरियों में संजोया है
किस दर्द से गुजर
 ये कौंन रोया है
ऐ निशा तू ही बता
किसने ये
भोर का आँचल
भिगोया है ।।
प्रतिभा

No comments:

होंठ

 इक जिंदगी के राज को मेरे छुपाए होंठ कमबख्त ने इस तरह से मेरे दबाए होंठ उफ्फ फो दम ही निकल जाता  मेरा बैरी  ने  जो होंठों से मेरे मिलाए  हों...