Friday, July 19, 2019

ये जीवन बहुत छोटा है ,कितने झमेले  है ,,
उफ़्फ़ !!!!!
एक खत्म नही होता दूसरा तैयार रहता इंट्री लेने को
मेरा तो मानना है कि कितने भी प्रोब्लेम्स आएं
इनको  ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नही
ज्यादा गम्भीरता से लेने पर इस से तनाव ही  बढ़ता है
जो आपकी खुशी ,मजे सब उड़ा देती आपकी
रचनाकत्मकता यानी कि नए पन का भी सत्यानाश कर् देती है
इसलिये बेवजह ही सही मुस्कराते रहिये कोई poor jokes भी मारे तो हँस दे क्या जाता आपका  ,, इस से आपकी tension ही कम होगी और गुड़वत्ता भी बढ़ेगी
 यकीन मानिए
सच कह रही आजमाया हुआ नुस्खा है

आपका दिन मुस्कुराता हुआ tension free गुजरे
good daaaayyyyyy
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

No comments:

होंठ

 इक जिंदगी के राज को मेरे छुपाए होंठ कमबख्त ने इस तरह से मेरे दबाए होंठ उफ्फ फो दम ही निकल जाता  मेरा बैरी  ने  जो होंठों से मेरे मिलाए  हों...