Friday, July 19, 2019

कितना बोलते हो तुम !!
हर बात पर बहस ....
जब तक मैैंgive up न कर दूं !!
रोज कितनी नसीहते ... कितनी care..
इन सबमे छुपा तुम्हारा स्नेह 🙂
ऐसे ही न जाने कितनी conversation ,
अहसास के memory card
मे store हैं ।
जब तब उनको recall कर लेती हूँ ,
हमारी chatting के कुछ खास हिस्सो में से ,
कुछ ★बातों की कतरनो★को ~
Select और, cut करके ~
Post कर लिया है अपने सिरहाने ।
जो सिर्फ मेरे को ही seen होती हैं !!
आप perfect हो !!
इसे तो hash tag के साथ -
Copy किया हुआ है !!
अपना ख्याल रखा करो -
ये तो pinned  है ।
और भी बहुत कुछ save है
सिरहाने , जो.......
एकांत मे मेरे आदतन साथी बन हुए हैं ।
पर हाँ !! अब मै तुमको  miss.......
© प्रतिभा

No comments:

होंठ

 इक जिंदगी के राज को मेरे छुपाए होंठ कमबख्त ने इस तरह से मेरे दबाए होंठ उफ्फ फो दम ही निकल जाता  मेरा बैरी  ने  जो होंठों से मेरे मिलाए  हों...