कितना बोलते हो तुम !!
हर बात पर बहस ....
जब तक मैैंgive up न कर दूं !!
रोज कितनी नसीहते ... कितनी care..
इन सबमे छुपा तुम्हारा स्नेह 🙂
ऐसे ही न जाने कितनी conversation ,
अहसास के memory card
मे store हैं ।
जब तब उनको recall कर लेती हूँ ,
हमारी chatting के कुछ खास हिस्सो में से ,
कुछ ★बातों की कतरनो★को ~
Select और, cut करके ~
Post कर लिया है अपने सिरहाने ।
जो सिर्फ मेरे को ही seen होती हैं !!
आप perfect हो !!
इसे तो hash tag के साथ -
Copy किया हुआ है !!
अपना ख्याल रखा करो -
ये तो pinned है ।
और भी बहुत कुछ save है
सिरहाने , जो.......
एकांत मे मेरे आदतन साथी बन हुए हैं ।
पर हाँ !! अब मै तुमको miss.......
© प्रतिभा
हर बात पर बहस ....
जब तक मैैंgive up न कर दूं !!
रोज कितनी नसीहते ... कितनी care..
इन सबमे छुपा तुम्हारा स्नेह 🙂
ऐसे ही न जाने कितनी conversation ,
अहसास के memory card
मे store हैं ।
जब तब उनको recall कर लेती हूँ ,
हमारी chatting के कुछ खास हिस्सो में से ,
कुछ ★बातों की कतरनो★को ~
Select और, cut करके ~
Post कर लिया है अपने सिरहाने ।
जो सिर्फ मेरे को ही seen होती हैं !!
आप perfect हो !!
इसे तो hash tag के साथ -
Copy किया हुआ है !!
अपना ख्याल रखा करो -
ये तो pinned है ।
और भी बहुत कुछ save है
सिरहाने , जो.......
एकांत मे मेरे आदतन साथी बन हुए हैं ।
पर हाँ !! अब मै तुमको miss.......
© प्रतिभा
No comments:
Post a Comment