खेलन आओ
फाग सजन
मार रंग से भरी
पिचकारी
कर दे
कोरी
चुनरिया
मेरी
इंद्रधनुष सी
सतरंगी
निराली
रंगों से कर के
सराबोर
मुझे
बना दे
मुझको
रंग
रंगीली
रूपाली
गाल चढ़ा
गुलाल
लाल लाल
और
ओठ पर लगा
पलाश फूल
से लाली
रंग इतने
रंगों से
आज सजन
दिखू मै
सबसे
मतवाली
चढ़े न
कोई
दूजा रंग
हो ऐसे
चटकते
गाढ़े
तेरे
प्रीत के रंग
से रँगी
मेरी होली
खेलें
आओ
मिल कर
फाग सजन
प्रतिभा
फाग सजन
मार रंग से भरी
पिचकारी
कर दे
कोरी
चुनरिया
मेरी
इंद्रधनुष सी
सतरंगी
निराली
रंगों से कर के
सराबोर
मुझे
बना दे
मुझको
रंग
रंगीली
रूपाली
गाल चढ़ा
गुलाल
लाल लाल
और
ओठ पर लगा
पलाश फूल
से लाली
रंग इतने
रंगों से
आज सजन
दिखू मै
सबसे
मतवाली
चढ़े न
कोई
दूजा रंग
हो ऐसे
चटकते
गाढ़े
तेरे
प्रीत के रंग
से रँगी
मेरी होली
खेलें
आओ
मिल कर
फाग सजन
प्रतिभा
No comments:
Post a Comment