एक नई कविता फिर से
वही मत सोचना फिर से
काम तुम्हारे की तारीफ
मैं कर रहा हूँ फिर से
छू गयी वो पुनः आसमान
वो है प्रतिभा चौहान।।
कुछ लूट सा गया था
कुछ रूठ सा गया था
दरीचे पे पत्थर आया
कांच टूट सा गया था
दरवाजा खोल करे अहसान
वो है प्रतिभा चौहान।।
गमो में खुशी की छाया
बादलों में चांद आया
धूप में छाते जैसी
गहरी है जिसकी माया
टूटी दोस्ती की परवान
वो है प्रतिभा चौहान।।
कहानी नई लिख रहा
कविता फिर गढ़ रहा
दोष न देना फिर मुझे
झाड़ चने पर चढ़ रहा
सोच सोच होये हलकान
वो है प्रतिभा चौहान।।
वही मत सोचना फिर से
काम तुम्हारे की तारीफ
मैं कर रहा हूँ फिर से
छू गयी वो पुनः आसमान
वो है प्रतिभा चौहान।।
कुछ लूट सा गया था
कुछ रूठ सा गया था
दरीचे पे पत्थर आया
कांच टूट सा गया था
दरवाजा खोल करे अहसान
वो है प्रतिभा चौहान।।
गमो में खुशी की छाया
बादलों में चांद आया
धूप में छाते जैसी
गहरी है जिसकी माया
टूटी दोस्ती की परवान
वो है प्रतिभा चौहान।।
कहानी नई लिख रहा
कविता फिर गढ़ रहा
दोष न देना फिर मुझे
झाड़ चने पर चढ़ रहा
सोच सोच होये हलकान
वो है प्रतिभा चौहान।।
No comments:
Post a Comment