Sunday, February 24, 2019

आधा चाँद

स्याह रात और आधा चांद ~
मांगता है एक पूरी रात !!
ख्वाबो की सेज पर ~
 सिरहाने आ~
मेरी आंखों में वो गुजारना 💞

प्रतिभा

2 comments:

Pk said...

Brilliant peice

Pratibha Chauhan said...

शुक्रिया पंकज

होंठ

 इक जिंदगी के राज को मेरे छुपाए होंठ कमबख्त ने इस तरह से मेरे दबाए होंठ उफ्फ फो दम ही निकल जाता  मेरा बैरी  ने  जो होंठों से मेरे मिलाए  हों...