Saturday, March 2, 2019

दर्द है क्या चीज़ हमे भी बताओ

दर्द
दर्द को कभी महसूस नही किया~
इसलिए पता नही कैसा होता है !

बात बात पर आंखों के कोर से ~
पानी ढुलक जाना, और जी
हल्का होकर भी भारी हो जाना !
कहीं ये दर्द तो नही ??

आँखों में नींद लिए अनदेख वेदना~
करवटे बदलती रात के साथ~
पहरों जिस्म-ओ-जान का करवट बदलना !
कहीं ये तो दर्द नही ??

भीड़ में एकाक तन्हा हो जाना~
और फिर उसी भीड़ में ~
बनावटी मुस्कान चेहरे पर ले आना !
कहीं ये दर्द तो नही ??

अचानक विचारों का ~
अवरुद्ध हो जाना और
अभिव्यक्तियों को व्यक्त करते भी~
व्यक्त न कर पाना !
मानो भावों के भंवर में भाव शून्य हो जाना !!
कहीं ये दर्द तो नही ??

पता नही - पता नही 🙂

©️ प्रतिभा

No comments:

होंठ

 इक जिंदगी के राज को मेरे छुपाए होंठ कमबख्त ने इस तरह से मेरे दबाए होंठ उफ्फ फो दम ही निकल जाता  मेरा बैरी  ने  जो होंठों से मेरे मिलाए  हों...