बंदनी
एक सीमित दायरे मे
अदृश्य डोर से
एक केंद्र बिंदु
से बंधी
उन्मुक्त उड़ती
एक परिधि
के भीतर
देखती रहती
अनगिनत स्वप्न
उनींदे नयन से
जिनको
भोर की लाली
होते ही
आँखो में
गहरे काजल
की परत से
छुपा देती
स्व-अस्तित्व की
अभिलाषाओं से
नदारद
काठ देह
को ढोती
स्तब्ध
कठपुतली सी
बंदनी
बंधनो की
#प्रतिभा
एक सीमित दायरे मे
अदृश्य डोर से
एक केंद्र बिंदु
से बंधी
उन्मुक्त उड़ती
एक परिधि
के भीतर
देखती रहती
अनगिनत स्वप्न
उनींदे नयन से
जिनको
भोर की लाली
होते ही
आँखो में
गहरे काजल
की परत से
छुपा देती
स्व-अस्तित्व की
अभिलाषाओं से
नदारद
काठ देह
को ढोती
स्तब्ध
कठपुतली सी
बंदनी
बंधनो की
#प्रतिभा
No comments:
Post a Comment